SSP की टीम से रिषीपाल को नही मिली राहत- एनकाउंटर में चखा पुलिस का पीतल

SSP की टीम से रिषीपाल को नही मिली राहत- एनकाउंटर में चखा पुलिस का पीतल

फ़िरोज़ाबाद। पुलिस कस्टडी से फरार हुए कुख्यात 25 हजार के इनामी बदमाश को एसएसपी की टीम ने एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।


गौरतलब है कि इसी साल 25 फरवरी क्रिमनल रिषीपाल यादव जेल से अदालत में पेशी पर आया था जहां से वो न्यायालय परिसर से पेशी के दौरान फ़रार हो गया था। रिषीपाल के फरार हो के के बाद एसएसपी फिरोजाबाद अजय कुमार पांडेय ने अपनी टीम के तेजतर्रार पुलिसकर्मियों को रिषीपाल की अरेस्टिंग करने के लिए लगाया था। भेष बदलने में माहिर रिषीपाल पुलिस को लगातार चकमा दे रहा था।

लूट व हत्या के एक दर्जन से ज़्यादा मुक़दमे का सामना कर रहे रिषीपाल का जब कोइ सुराग नही लगा तो एसएसपी अजय कुमार ने उस पर 25,000 का ईनाम घोषित कर दिया था।


तेज़ तर्रार 3 टीमें शातिर अपराधी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एक सूचना पर पुलिस ने कुख्यात रिषीपाल यादव को घेर लिया जिस पर उसने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर व 25 हज़ार के इनामिया बदमाश रिषिपाल यादव को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली लग गयी। पुलिस ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया। गंभीर रूप से घायल रिषीपाल की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

पुलिस ने इसके क़ब्ज़े से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा व पाँच कारतूस भी बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top