खुलासा- पडोसी ने ही दोस्त के मामले को लेकर किया था युवक का क़त्ल
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिंजोरा-मल्हीपुर रोड़ निवासी युवक किशन का हत्यारा उसका पड़ौसी विकास पुत्र भंवर सिंह निकला। पुलिस ने विकास को बुधवार सुबह मल्हीपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया।
सिटी पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक विकास ने अपने पड़ोसी किशन की हत्या का जुर्म कबूल लिया है। उसने हत्या में प्रयुक्त 300 बोर के तमंचे को ढमोला नदी के पास से बरामद करा दिया। एक कारतूस और एक खोका जो तमंचे में फंसा हुआ था उसे भी बरामद कर लिया है।
सिटी पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि 27 अगस्त की सुबह जब किशन घर से काम पर जाने के लिए निकला था तो विकास ने तमंचे से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक के भाई मोहित द्वारा कोतवाली देहात में अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आसपास के सभी कैमरों और मृतक के मोबाइल इत्यादि की काल डिटेल निकलवाई और आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इस हत्या में किशन के पड़ोसी विकास का हाथ है।
पूछताछ में विकास ने हत्या करने का कारण यह बताया कि उसके दोस्त सेंकी ने किशन की बहन से प्रेम विवाह किया था। एक साल से उनके वैवाहिक संबंध बिगड़े हुए थे। इसके बाद किशन की बहन अपने घर पर रह रही थी। मेरे मित्र सेंकी के कहने पर मैंने किशन को समझाने का बहुत प्रयास कि वह अपनी बहन को सेंकी के साथ भेज दे लेकिन वह नहीं माना। घटना के दिन रविवार को भी उसका किशन से विवाद हुआ और उसी विवाद में उसने किशन के सिर और कमर में तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
केतवाली प्रभारी मनोज चाहल की अगुवाई में पुलिस दल ने आज विकास को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया कि इस मामले में सेंकी की कोई भी भूमिका नहीं है और वह हत्या की घटना के वक्त अपने घर पर ही मौजूद था।
वार्ता