शादी कराने वाले गिरोह का खुलासा- दुल्हन बनी महिला सहित 3 अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने शादी के नाम पर जालसाजी से शादी कराने वाले ठग गिरोह का भंडाफोड किया। पुलिस ने दुल्हन बनी महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से ठगी के 70 हजार रूपये बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में थाना कैराना पुलिस द्वारा शादी न होने पर ऐसे युवकांे को जो शादी के लिये ललायित होते है, के साथ जालसाजी कर शादी के नाम पर धन की ठगी करने वाले गिरोह का अनावरण करते हुए ऐसे गिरोह मे सम्मिलित 02 महिला सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों का नाम शमशाद पुत्र मुदा निवासी ग्राम अम्बहेटा थाना कांधला जनपद शामली, प्रविन पत्नि जिन्दा ग्राम अम्बहेटा थाना कांधला जनपद शामली, सोनिया पुत्री सन्तोष निवासी नरेला है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि दिनांक 02.08.2021 को श्रवण कुमार उर्फ मिनु पुत्र रामफल निवासी उंचागांव द्वारा थाना कैराना पर शादी का दिखावा करते हुए शादी करवा देने के सम्बन्ध में उससे करीब 70 हजार रूपये शादी के नाम पर जालसाजी कर ठगने/हडपने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की गयी। दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऐसे गैंग के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित की गई और गैंग के अनावरण के लिये निरंतर छापेमारी की गई।
गिरोह से की गई पूछताछ मे जानकारी हुई है कि वे आस पास के इलाको मे लोगो के माध्यम से सम्पर्क कर उन लोगो की जानकारी इकठ्ठी करते है, जिनकी शादी न हो रही हो और शादी करने के इच्छुक हो। वे लोग ऐसे इच्छुक व्यक्ति से शादी कराने की एवज एक निश्चित धनराशी तय करते है और अपने गिरोह मे सम्मिलित महिला साथी की शादी किसी धार्मिक स्थान पर करा देते है और धनराशी वसूल लेते है। फिर बहाने से शादी हुई महिला साथी को अपने साथ ले जाते है और फिर वह महिला साथी वापस वहा नहीं लौटती है। इसके साथ ही एक नये ग्राहक की तलाश मे लग जाते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार चंदेल, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल इति चौधरी, अनुराधा शामिल रही।