24 घंटे में खुलासा- आरोपियों को दबोचकर बरामद किया 47 लाख का माल

24 घंटे में खुलासा- आरोपियों को दबोचकर बरामद किया 47 लाख का माल

गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को दबोचकर 24 घंटे के भीतर चोरी की वारदात का भंडाफोड किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी किया गया तकरीबन 47 लाख रूपये का माल बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि थाना कोतवाली नगर पुलिस को वादी श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामगोविन्द गुप्ता निवासी रानीबाजार गोण्डा ने चोरी होने की सूचना दी थी। प्रकरण को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 टीम को दिशा-निर्देश दिये थे। उक्त दिशा-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम की तत्परता से सुरागरसी- पतारसी के दौरान मुखवीर खास की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त 2 आरोपी अभय कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस उर्फ जीत गुप्ता, अखिलेश तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 हार, 02 अदद कंगन, 6 चूड़ी, 11 चेन, 18 झुमकी झाला, 2 अदद हाथ पूल, 9 अगूठी, 6 अदद लाकेट, 6 टप्स, 01-01 नाक का कील, मंगल सूत्र, नाक का नथ, कान की बाली, मांग टीका, बचकाना पायल (सभी पीली धातु(अनुमानित कीमत 47 लाख) बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण द्वारा वादी श्रवण कुमार गुप्ता के घर में चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार मय टीम व चौकी प्रभारी बड़गांव प्रतीक पांडेय मय टीम के साथ मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top