रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने नौकरानी को ही बना लिया हवस मिटाने का माध्यम
लखनऊ। पुलिस विभाग से रिटायर्ड हुए डिप्टी एसपी ने अपनी घरेलू नौकरानी को भी हवस की भूख शांत करने का साधन बना लिया। घरेलू नौकरानी ने डिप्टी एसपी पर पिछले कई माह से डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए किसान नेता के दखल के बाद थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
दरअसल राजधानी लखनऊ के आशियाना के तोंदेखेड़ा में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहने वाली एक युवती अपनी घर गृहस्थी चलाने के लिये इलाके के रतन खंड निवासी रिटायर्ड डीएसपी आफताब आलम के यहां घरेलू नौकरानी के रूप में काम कर रही थी। युवती का आरोप है कि रिटायर्ड डिप्टी एसपी ने 1 दिन डरा धमकाकर उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया। इसके बाद डिप्टी एसपी ने उसे अपनी हवस की भूख शांत करने का माध्यम बना लिया। वह लगातार पिछले कई महीने से उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ अपनी हवस शांत कर रहा था। युवती का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए आशियाना थाने के चक्कर लगा रही थी। मगर पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उसे इधर-उधर की बात बताकर टरका रही थी। इसी बीच युवती को किसान नेता अमर सिंह लोधी का ध्यान आया जिसके चलते पीड़िता ने किसान नेता से संपर्क स्थापित करते हुए मदद मांगी।
किसान नेता दुष्कर्म पीड़िता को साथ लेकर आशियाना थाने पहुंचे और आरोपी डिप्टी एसपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार पुलिस पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने को तैयार हुई। आशियाना इंस्पेक्टर धीरज कुमार शुक्ला का कहना है कि युवती की रिपोर्ट दर्ज करने की बाबत पुलिस की ओर से किसी प्रकार की कोई हीला हवाली नहीं की गई है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर की गई छानबीन के उपरांत आरोपी रिटायर्ड डिप्टी एसपी आफताब आलम के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर मामले में कार्रवाई करेगी।