पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एवं अन्य पुलिस अफसरों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों का स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शनिवार को पुलिस लाइन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम गार्द द्वारा विगत 01 वर्ष में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सलामी दी गयी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा आत्म बलिदान करने वाले पुलिसकर्मियों स्व0 सन्दीप सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस पीएनओ 182030316, जनपद प्रयागराज, स्व0 राघवेन्द्र सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस पीएनओ 162730630, जनपद प्रयागराज, स्व0 भेदजीत सिंह, आरक्षी नागरिक पुलिस पीएनओ 212371484, जनपद जालौन को यादकर उन्हें भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आत्म बलिदान करने वाले पुलिस कर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए कहा कि कर्तव्य पालन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों के पराक्रम से प्रदेश का सम्पूर्ण पुलिस बल गौरवान्वित है तथा उनके परिवार को आश्वस्त करता हूं कि उत्तर प्रदेश पुलिस सदैव उनके साथ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के अलावा पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, आईपीएस कल्पना सक्सेना व समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों व समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को याद कर उन्हें पुष्प चक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि व शोक सलामी दी गयी।

श्रद्धांजलि व शोक सलामी के पश्चात कर्तव्य पालन में आत्म बलिदान करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित समस्त पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top