धर्म परिवर्तन मामला-3 लेडीज गिरफ्तार, पादरी समेत नो की तलाश

धर्म परिवर्तन मामला-3 लेडीज गिरफ्तार, पादरी समेत नो की तलाश

मेरठ। बड़ी संख्या में धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पादरी समेत नौ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इस सिलसिले में भागदौड़ करते हुए धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश में लगी 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के दफ्तर पर शुक्रवार को पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने आरोप लगाया था कि कोरोना काल के दौरान जब बस्ती के लोगों के पास पैसे और काम की परेशानी थी तो उस समय ईसाई समुदाय के कुछ लोग उनकी बस्ती में पहुंचे और उन्हें खाने का पीने का सामान देने के साथ-साथ पैसे देकर आर्थिक मदद भी की। जब हम लोग उन्हें अपना हितैषी मानते हुए उनके ऊपर भरोसा करने लगे तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से हमारा धर्म बदलवाने की कोशिश शुरू कर दी।

एसएसपी ने इस मामले की जानकारी मिलते ही जांच के आदेश दे दिए थे। सीओ सदर को सौंपी गई जांच की जब रिपोर्ट पेश की गई तो ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने दिल्ली के एक पादरी समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने इस सिलसिले में नामजद तीन महिलाओं को भागदौड़ करते हुए गिरफ्तार भी कर लिया है। दिल्ली के पादरी के संबंध में बताया जा रहा है कि वह भोले-भाले और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तथा उनके परिवारों को पैसे का लालच देते हुए धर्म परिवर्तन कराने को उन्हें प्रेरित करता था।

Next Story
epmty
epmty
Top