रेकी कर दिया था सर्राफ की दुकान में चोरी को अंजाम-तीन गिरफ्तार

रेकी कर दिया था सर्राफ की दुकान में चोरी को अंजाम-तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के सर्राफ की दुकान में हुई चोरी की वारदात को घुमंतू जाति गैंग के तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। चार मूर्ति एवं एक लाख 5 हजार रुपए की नगदी के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने सर्राफ की दुकान के भीतर हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है।

शुक्रवार को आयोजित की गई प्रेस वार्ता में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र में पंकज ज्वैलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में जांच की जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने चोडी गली रेलवे स्टेशन रास्ते से घुमंतु जाति गैंग के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से 04 मूर्ति, 01 लाख 05 हजार रुपये बरामद की गई है। पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पकडे गए अभियक्तों ने बताया कि वह डेरो में रहकर शहर-शहर ट्रेनों के माध्यम से घूमते है तथा शहर के बाहर डेला डालकर अथवा रेलवे स्टेशन पर रहते है। दिन के समय मार्किट व बाजारों में महिलाओं व बच्चों को साथ रखते हुए रेकी करते है तथा रात के समय चोरी करते है। चोरी/घटना करने के पश्चात गैंग के सदस्य ट्रेन से निकल जाते है तथा चोरी किये माल को दूसरे शहर में बेच देते है। गैंग के सदस्य घटना करते समय मोबाइल का प्रयोग नही करते है। फिलहाल पुलिस ने सबी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top