वर्दी में रील-स्टाइलिश महिला सिपाही लाइन हाजिर- जांच के निर्देश
आगरा। पूरी तरह से वर्दी में सुसज्जित होकर सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट पाने के लिए रील बनाने वाली स्टाइलिश महिला को पुलिस कमिश्नर द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर की गई महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
शनिवार को आगरा पुलिस कमिश्नर द्वारा वर्दी में सुसज्जित होकर थाने के भीतर बनाई गई रील के मामले में आरोपी महिला पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लाइन हाजिर की गई महिला कांस्टेबल ने वर्दी में सुसज्जित होकर थाने के भीतर स्टाइलिश रील बनाई थी।
सोशल मीडिया पर इस रील के वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग की ओर से नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी करते हुए वर्दी में रील बनाने पर पाबंदी लगा रखी है।
नए नियमों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब पुलिसकर्मी वर्दी पहनकर रील नहीं बना सकते हैं। इसके अलावा उस रील को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ अधिकारिक कागजों की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर नहीं कर सकते हैं।