मिली परमिशन- जहांगीरपुरी में निकलेगी शोभायात्रा चप्पे चप्पे पर पुलिस
नई दिल्ली। राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर 2 शोभायात्राएं निकाली जाएगी। इसके लिए विधिवत रूप से परमिशन देते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई पुलिस अपनी पैनी निगाहें रख रही है।
बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्राएं निकालने की अनुमति सरकार की ओर से दे दी गई है। जहांगीरपुरी इलाके में दो शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभा यात्राओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के 454 उपाय किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करते हुए उसे दंगाइयों पर कंट्रोल रखने को कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष की 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर जहांगीरपुरी इलाके में निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। उसके बाद इलाके में कई दिनों तक तनाव बना रहा था। फिलहाल हालात को देखते हुए पुलिस अपनी ओर से कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस की व्यापक स्तर पर तैनाती की गई है।
पूरे जहांगीरपुरी इलाके में स्थानीय पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षाबलों की कई कंपनियों को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के कई आला अफसर खुद वहीं पर कैंप करते हुए मोर्चा संभाले हुए हैं।