बालक की आंख में घुसा सरिया- ऑटो में सफर कर खुद पहुंचा अस्पताल

बालक की आंख में घुसा सरिया- ऑटो में सफर कर खुद पहुंचा अस्पताल

शहडोल। छत पर लगी डिश एंटीना की छतरी के सिग्नल सेट करने के लिए ऊपर चढ़े 16 वर्षीय बालक की आंख में पैर फिसलने की वजह से सरिया घुस गया। दिलेरी दिखाते हुए बालक आंख में घुसे सरिए के साथ ऑटो में तकरीबन 50 किलोमीटर का सफर तय कर अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने तकरीबन 20 मिनट के ऑपरेशन के बाद उसकी आंख में घुसे सरिए को निकाला।

शनिवार को हुए एक दिल दहलाने वाले घटनाक्रम के अंतर्गत 16 वर्षीय बालक की आंख में सरिया घुस गया। आंख में सरिया घुसने से घायल हुआ यह बालक शहडोल जनपद के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के गांव कुबरा स्थित अपने मकान पर लगे डिश एंटीना की छतरी के सिग्नल को सेट करने के लिए मकान की छत के ऊपर चढ़ा था। जिस समय बालक डिश एंटीना की छतरी के सिग्नल सेट कर रहा था उसी दौरान किन्ही कारणों से उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नीचे आ गिरा। वहां पर लोहे का एक सरिया पड़ा हुआ था जो बालक की बाई आंख में घुस गया। दर्द के मारे बालक बुरी तरह से चीखने चिल्लाने लगा।

बालक को घायल हुआ देखकर मौके पर पहुंचे परिजन बालक को उठाकर अस्पताल ले गए। बालक ने दिलेरी दिखाते हुए ऑटो में सवार होकर तकरीबन 50 किलोमीटर का सफर तय किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने तकरीबन 20 मिनट के ऑपरेशन के बाद बालक की आंख में घुसा सरिया निकाल लिया। अस्पताल में भर्ती बालक की हालत अब खतरे से बाहर होना बताई जा रही है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top