मदद के लिये तत्पर- पुलिस की सहायता करें नागरिक-सुरेश चंद्र
लखनऊ। अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चन्द्र रावत ने आम जनमानस से कहा कि पुलिस जनता की मदद के लिये है और अपने स्तर से कदम-कदम पर वह उसकी सहायता कर रही है। आमजनमानस को भी चाहिए अपराध और अपराधियों के खात्मे के लिये पुलिस के सहयोगी की भूमिका निभाये।
राजधानी के नगराम थाना परिसर में बुधवार को पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी पंचायत चुनाव के संबंध में गोष्ठी आयोजित की गई। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार के निर्देशानुसार जनसहभागिता के दृष्टिगत आयोजित की गई गोष्ठी में थाना क्षेत्र के अनेक संभ्रांत व्यक्तियों ने शामिल होकर पुलिस के कार्यो की प्रशंसा की। गोष्ठी को संबोधित करते हए अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी सुरेश चन्द्र रावत ने कहा कि पुलिस नागरिकों की सहायता के लिये है और वह तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों को निवर्हन कर रही है। आम जनता की भी जिम्मेदारी है कि वह अपराध और अपराधियों के खात्में के लिये लगी पुलिस के साथ सहयोगी की भूमिका निभाये। अपर पुलिस उपायुक्त सुरेश चन्द्र रावत ने क्रिमनल जस्टिस सिस्टम में पुलिस की भूमिका, यूपी 112, आईजीआरएस, 1090 व ट्वीटर के माध्यम से शिकायतों के दर्ज किये जाने की प्रक्रिया को समझाया। उन्होंने लोगों से सीसीटीवी लगवाने की अपेक्षा की।
सहायक पुलिस आयुक्त मोहनलाल गंज प्रवीण मलिक ने आगामी पंचायती चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिये जनता से विवादों के संबंध में त्वरित सूचना दिये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाएं जन्म न ले। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी रवि कुमार ने लोागों से कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ यातायात के नियमों का पालन करने और गांव में होने वाले विवादों की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक मौहम्मद अशरफ ने गोष्ठी में शामिल हुए सभी संभ्रांत व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस के साथ सहयोग किये जाने की अपेक्षा की।