ट्रेन की चपेट में आया रवि तो रेल-पटरी पर बीचों-बीच मिली महिला

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कासगंज के मोहनगढ़ निवासी रवि (25) बीती रात कांसीराम कालोनी दिबियापुर निवासी अपने भाई मुनेश के घर जा रहा था कि तभी दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर गपकापुर के पास डाउन ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की और जेब से निकले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। जिसके बाद उसके भाई मुनेश को फोन पर जानकारी दी। मौके पर पहुंचे भाई ने बताया कि उसका भाई ट्रक परिचालक का काम करता था।
वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली के ऊंचाहार इलाके में गुरूवार को संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के बीचों बीच एक मानसिक विक्षिप्त महिला का शव मिला है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऊंचाहार के सावापुर नेवादा गांव के पास से गुजरने वाली रेलवे लाइन के बीचों बीच मे मोनिका उर्फ खुशी (35) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के मुताबिक महिला का विवाह 2010 में प्रतापगढ़ में हुआ था लेकिन कुछ वर्ष बाद इसके पति ने इसे छोड़ दिया था जिसके बाद इसके पिता इसे घर ले आये और यह पागलो की तरह इधर उधर घूमती रहती थी।
बताया गया कि आज भी यह एक होटल में खाना मांगी और फिर रेलवे लाइन की ओर चली गयी। अंदेशा जताया गया कि हो सकता है यह लाइन पर चल रही हो और वही फिसल कर गिरी हो जिससे इसके सिर में चोट आई हो और यही उसकी मौत का कारण बना हो।
पुलिस का कहना है शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पता चल सकेगी।