ताबड़तोड़ एक्शन- धड़ाधड़ मुकदमें- पराली जलाने पर 14 किसान अरेस्ट
चंडीगढ़। पराली जलाने के मामले को लेकर एक्शन करने के लिए उतरे पुलिस प्रशासन ने धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज करते हुए पराली जलाने वाले 14 किसानों को अरेस्ट कर लिया है। अकेले कैथल में 123 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
हरियाणा के कैथल जनपद में पराली जलाने के मामलों को लेकर की गई किसानों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी की ओर से कहा गया है कि राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों के दौरान प्रदूषण बढ़ जाने के मामले पर लिए गए एक्शन के अंतर्गत पराली जलाने के मामले में 14 किसानों को अरेस्ट किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने कहा है कि पराली जलाने पर रोक के बाद भी किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया है कि हरियाणा के हिसार समेत कुछ अन्य जिलों में भी पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध एक्शन लिया गया है। अकेले कैथल में कुल 123 किसानों के खिलाफ पराली जलाने के मामले को लेकर मुकदमे दर्ज किए गए हैं।