प्रोन्नति से बढेगा ओहदा- आरक्षी बनेंगे हेड कांस्टेबल- जारी होगा आदेश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के 21000 से भी अधिक सिपाहियों को प्रोन्नति मिलने जा रही है। प्रमोशन से ओहदे में बढ़ोतरी के साथ ही आरक्षी अब हेड कांस्टेबल बन जाएंगे। जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी होने जा रहे हैं।
दरअसल पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के डीजीपी आरके विश्वकर्मा के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय द्वारा बोर्ड के पास वर्ष 2011 बैच तक के आरक्षण को प्रमोशन दिए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। बोर्ड को भेजी गई सूची में कुल 21777 आरक्षी ऐसे हैं जो प्रमोशन पाने की दौड़ में शामिल थे। स्क्रीनिंग करने के लिए बोर्ड द्वारा आधा दर्जन विभागीय प्रोन्नति समितियां गठित की गई थी। इन समितियों ने एक एक सिपाही की स्क्रीनिंग करते हुए कुल 21295 आरक्षिओ को प्रमोशन पाने का हकदार पाया है। डीजी भर्ती बोर्ड के मुताबिक बोर्ड में स्क्रीनिंग में उपयुक्त पाए गए 21295 आरक्षियों की सूची डीजीपी मुख्यालय को भेज दी है। मुख्यालय से पदोन्नत आरक्षण की सूची जिलों में भेजी जाएगी, जिसके बाद संबंधित जनपद में प्रमोशन पर आरक्षण के करैक्टर से रोल का सत्यापन किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित जनपद के पुलिस कप्तान संबंधित आरक्षी को प्रमोशन देकर उसे हेड कांस्टेबल के पद पर प्रोन्नत कर देंगे।