राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में-थाने में बिठाया

राकेश टिकैत को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में-थाने में बिठाया

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की घेराबंदी करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। थाने के भीतर बैठाए गए भाकियू नेता ने कहा है कि दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती है।

रविवार को दिल्ली पुलिस ने गाडी में सवार होकर राजधानी आ रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को हिरासत में ले लिया है। मधु विहार थाने में हिरासत में लेकर बैठाए गए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के ऊपर पुलिस द्वारा दिल्ली जाने पर रोक लगाई गई है।

दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर मधु विहार थाने के भीतर बैठाए गए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार के इशारे पर पूरी तरह से काम कर रही दिल्ली पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती है। उन्होंने कहा है कि मेरी गिरफ्तारी किसानों के बीच एक नई क्रांति लेकर आऐगी और किसानों की समस्याओं एवं उनके हकों को लेकर उनका एवं भाकियू का संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा।

उधर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को राजधानी पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद किसान राजनीति के भीतर भारी हलचल मच गई है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बीते दिनों लखीमपुर के मंडी मैदान में किसानों के साथ 75 घंटे की महापंचायत की थी। बीते दिन ही इस महापंचायत का समापन किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top