उठा पर्दा-प्रॉपर्टी बर्बाद करने में लगे जीजा की साले ने ही की थी हत्या

उठा पर्दा-प्रॉपर्टी बर्बाद करने में लगे जीजा की साले ने ही की थी हत्या

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में लगी खतौली कोतवाली पुलिस ने बीते दिन हुई हत्या की वारदात का महज 20 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मृतक की बाइक, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मृतक शराब पीने के लिए अपनी खेती की जमीन को ताबड़तोड़ बेचने में लगा हुआ था। जिसके चलते अपनी बहन के बच्चों का जीवन बर्बाद होने से बचाने को साले ने साथियों के साथ मिलकर जीजा की हत्या की थी।

शुक्रवार को जनपद की थाना खतौली पुलिस ने ग्राम रसूलपुर कैलोरा के जंगल में मिले शव के पीछे की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में ग्राम खानपुर निवासी धर्मराज उर्फ रजनीश पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश तथा जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के गांव सिकरोड निवासी मोनू पुत्र स्वर्गीय गज्जू को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया है कि मृतक रामवीर दारु पीने का आदी हो चुका था, जिसके चलते वह अपनी प्रॉपर्टी बेचने में लगा हुआ था। पिछले दिनों उसने अपनी 15 बीघा जमीन बेची थी जिसे उसने शराब पीने पर खर्च कर दिया था। बाकी बची 5 बीघा जमीन का भी मृतक ने सौदा कर दिया था। जबकि मृतक के बच्चे जवान हो रहे हैं।

साले को जब जमीन बेचने के मामले का पता चला तो उसने अपनी बहन के बच्चों का जीवन बचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपने जीजा रामवीर को बाइक पर बैठाया और अपने साथी मोनू पुत्र गज्जू तथा प्रदीप मलिक उर्फ छोटे निवासी पिलौना के साथ रसूलपुर के जंगल में ले गया। जहां उसकी हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में डाल दिया। इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को फलावदा रोड पर दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला है कि मोनू एवं प्रदीप मैं रामवीर के नशे में टल्ली होने के बाद हाथ पैर पकड़े थे और मोनू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के अलावा उपनिरीक्षक मांगेराम कर्दम, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल प्रशांत, कांस्टेबल कुलदीप और कांस्टेबल अर्जुन शामिल रहे हैं।

epmty
epmty
Top