बेसमेंट में छापा-शराब के ढक्कन,बोतल, रेपर बरामद-16 अरेस्ट-मिला इनाम
फिरोजाबाद। तीन थानों की पुलिस के साथ स्वाॅट टीमों की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब से जुड़े एक बड़े रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने सरगना समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी कार्यवाही जारी है और पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को किन्ही भी हालातों में कतई बख्शा नहीं जाएगा और किसी निर्दोष के खिलाफ इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड बंगलुरु द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना टुंडला, थाना दक्षिण और थाना रसूलपुर के साथ स्वाट टीमों का गठन किया गया। संयुक्त रुप से फिरोजाबाद की विराज पैकेजिंग सॉल्यूशंस नाम की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस के साथ इस दौरान प्रशासन, आबकारी और इंडस्ट्री विभाग की टीमें भी साथ रही। छापामार कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री परिसर से बड़ी मात्रा में मैकडॉवॉल एवं अन्य कई नामी-गिरामी शराब कंपनियों से संबंधित 20000 से भी अधिक संख्या में संदिग्ध रेपर, लेबल लगभग 8000 मैकडॉवेल नाम की खाली बोतल, कई हजार विभिन्न ब्रांड के शराब की बोतलों के ढक्कन बरामद हुए।
उन्होंने बताया कि बरामद हुआ सभी सामान फैक्ट्री के बेसमेंट में मशीनें लगाकर बनाया जा रहा था। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में गैंग सरगना अशोक कुमार व सुरेश समेत 16 लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। इन लोगों ने केवल प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिये फैक्ट्री में 2 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट बताते हुए बेसमेंट में बने गोदाम के भीतर करोड़ों रुपए मूल्य की मशीनें लगाई हुई थी। जिन मशीनों पर उक्त बरामद हुआ सामान बनाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग इतने शातिर हैं कि जीएसटी बचाने के लिए एक फैक्ट्री में 4 फर्मे कागजातों की लिखा-पढी में दिखाई गई है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि उक्त फर्म नितिन अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय सतीश चंद निवासी जयनगर थाना उत्तर तथा उनके परिजनों के नाम पर दर्ज है। शुरुआती पूछताछ में बरामद हुए संदिग्ध माल के संबंध अलीगढ़ के अतरौली इलाके में स्थित वेव डिस्टलरीज एंड ब्रेवरीज लिमिटेड से जुड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की छानबीन पुलिस द्वारा अभी सघनता के साथ की जा रही है। इस संबंध में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड द्वारा दी गई तहरीर तथा बरामद हुए सामान के आधार पर सुसंगत धाराओं में संबंधित कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना की जा रही है। पुलिस ने इस सिलसिले में सरगना समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया है। एसएसपी अजय कुमार ने नकली शराब के ढक्कन, बोतल और अन्य सामान बरामद कर एक बडे रैकेट का भंडाफोड करने वाली पुलिस टीम को 25000 के पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।