हर बीमारी को ठीक करने का दावा करने वाले बाबाओं की तलाश में छापेमारी

हर बीमारी को ठीक करने का दावा करने वाले बाबाओं की तलाश में छापेमारी

वाराणसी। गंगा किनारे लाल बाबा आश्रम में कैंसर से लेकर शरीर में उत्पन्न होने वाली प्रत्येक गंभीर बीमारी को झाड़-फूंक करने के माध्यम से ठीक करने की अफवाह फैलाकर लोगों की भारी भीड़ जुटाने वालेबाबाओं की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बाबाओं को ढूंढ रही है।

शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया है कि वाराणसी के रामनगर के डोंमरी में गंगा किनारे स्थित लाल बाबा आश्रम में कैंसर से लेकर हर बीमारी को झाड़-फूंक के सहारे ठीक करने की अफवाह फैलाकर बाबा द्वारा सैकड़ों लोगों की भीड जुटाई गई थी। जिसके चलते मौके पर भगदड़ और अफरा-तफरी जैसे हालात पैदा हो गए थे।

पुलिस की एक टीम अब तथाकथित बाबाओं के मूल पते पर भेजने के साथ उनके तमाम ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है। बिहार के कैमूर भभुआ कैमूर निवासी मुकेश नोनिया एवं रामभरोसे के खिलाफ अफवाह फैलाने समेत विभिन्न आरोपों में रामनगर थाने में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने देर रात आश्रम में अंधविश्वास के आयोजन को बंद करा दिया था।

बताया जा रहा है कि इसी महीने की 1 अगस्त से लाल बाबा आश्रम में कैंसर से लेकर हर बीमारी एवं दुखों का निवारण झाड़-फूंक के सहारे करने का दावा बाबाओं की तरफ से किया जा रहा था। अंधविश्वास में डूबे लोगों की भीड़ बाबा के दरबार में पहुंचने लगी थी।

Next Story
epmty
epmty
Top