सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 33 स्थानों पर छापा-चल रही ताबडतोड तलाशी

सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में 33 स्थानों पर छापा-चल रही ताबडतोड तलाशी

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा जम्मू कश्मीर के तकरीबन 33 स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के सुबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई द्वारा एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष के ठिकानों समेत अन्य स्थानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में बरती गई अनियमितताओं को लेकर एसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों समेत 33 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। सीबीआई की ओर से बड़े पैमाने पर की जा रही इस छापामार कार्यवाही से अब चौतरफा हड़कंप मचा हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय की विभिन्न टीमें जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर अशोक कुमार के ठिकानों पर भी तलाशी का काम चला रही है। इसके अतिरिक्त श्रीनगर, जम्मू एवं हरियाणा के करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और गुजरात के गांधीनगर तथा राजधानी दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद एवं कर्नाटक के बेंगलुरु में सवेरे से छापामार कार्यवाही का काम चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top