तिरुपति केमिकल्स पर छापा- मिली राजस्व चोरी- तीन गिरफ्तार

तिरुपति केमिकल्स पर छापा- मिली राजस्व चोरी- तीन गिरफ्तार

मेरठ। फिलहाल दुश्मन बने देश चीन से इंपोर्ट करके मंगाये गए एथेनॉल के जखीरा को पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने राजस्व चोरी के इस मामले में कंपनी की मालकिन के बेटे के अलावा दो स्टाफ कर्मियों को भी गिरफ्तार किया है। जांच पड़ताल में चीन से एथेनॉल इंपोर्ट कर भारत में इसकी खरीद एवं बिक्री में एक्साइज ड्यूटी की चोरी का खेला सामने आया है।

पुलिस और आबकारी विभाग ने जनपद मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही तिरुपति केमिकल्स पर योजनाबद्ध तरीके से बीती रात छापा मार करवाई को अंजाम दिया है। की गई जांच पड़ताल में पता चला है कि कंपनी द्वारा सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी देकर चीन से एथेनॉल इंपोर्ट करने के बाद उसे छोटे बड़े पैकिंग में देश के अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया जाता है। जिसमें कंपनी द्वारा यूपी की एक्साइज ड्यूटी की चोरी की जा रही थी।

मिली शिकायत के बाद पुलिस आबकारी निरीक्षक प्रणव पांडे हापुड़ की प्रियंका गुप्ता एवं खरखौदा थाना प्रभारी राजीव कुमार ने गोदाम पर छापा मारा। छापा मार कार्यवाही के दौरान फैक्ट्री से 8120 लीटर इथेनॉल बरामद किया गया है।

रिकॉर्ड से मिलान किए जाने पर पता चला है कि चीन से मंगाया गया एथेनॉल उत्तर प्रदेश के कॉलेज, डेयरी तथा शराब निर्माण के लिए सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से अंकित बंसल कर्मचारी राजेश कुमार इरशाद को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top