कबाडियों के गोदाम पर छापा, भारी संख्या में बरामद हुए इंजन

मेरठ। पुलिस की तमाम सक्रियता के बावजूद कबाडियोें की कारगुजारी बंद नहीं हो रही है। लूट एवम चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के आरोपी दो कबाडियों के गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तकरीबन एक दर्जन वाहनों के इंजनों के साथ अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस का मानना है कि चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के बाद बरामद हुए इंजन गोदाम में छिपाकर रखे गए हैं।
महानगर की सदर बाजार पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान शहर के लिसाड़ी गेट निवासी बाइक चोर राजा को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में राजा ने बताया था कि उसके साले फैजान के गोदाम में चोरी के वाहनों के इंजन भरे हुए हैं। उसका साला सोतीगंज में रहता है और घर के भीतर ही उसने चोरी के वाहनों को काटकर ठिकाने लगाने के लिए गोदाम बना रखा है। पुलिस ने राजा की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर फैजान के गोदाम पर छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से छिपाकर रखे गए 9 वाहनों के इंजन तथा अन्य सामान बरामद किया है।
हिरासत में लिए गए फैजान ने पूछताछ में बताया है कि अफजाल के गोदाम में भी चोरी के इंजन रखे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत ही अफजाल के गोदाम में छापामार कार्यवाही करते हुए वहां से एक इंजन बरामद किया है। जेल में बंद कबाड़ी जुनैद के गोदाम पर भी पुलिस की ओर से छापा मार कार्यवाही की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से महानगर के कबाडियों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
