भाजपा MLA के करीबी के होटल पर छापा- पकड़े गए तीन दर्जन जोड़े
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक के करीबी के होटल पर पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान तीन दर्जन से अधिक जोड़े होटल के भीतर से पकड़े गए हैं। होटल पर हुई इस कार्यवाही के बाद अब अन्य होटल संचालकों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
गोरखपुर पुलिस द्वारा महानगर के कैंपियरगंज इलाके में स्थित अल्फा मोती महल, ब्लू स्टार तथा अन्य होटलों पर अचानक से छापा मार कार्यवाही की गई। एक साथ महानगर के कई होटलों पर छापामार कार्रवाई करने से होटल कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
अल्फा मोती महल होटल जो विधायक फतेह बहादुर सिंह के करीबी का होना बताया जा रहा है, उसमें कमरों के भीतर की गई छानबीन के दौरान 41 जोड़े पकड़े गए हैं एसडीएम और सीओ की अगवाई में की गई छापामार कार्यवाही की जानकारी मिलते ही विधायक फतेह बहादुर सिंह के समर्थकों की होटल में भीड़ लग गई। जिससे काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। कई लोग होटल में घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।
छापा मार कार्यवाही के दौरान की गई जांच पड़ताल में होटल बिना मानकों के चलता हुआ मिला है। होटल द्वारा अग्निशमन अधिकारी से भी एनओसी नहीं ली गई थी। होटल मालिक का चरित्र प्रमाण पत्र भी सत्यापित होना नहीं पाया गया है। बिजली विभाग और राजस्व टीम ने भी होटल की जांच की है।