अवैध दारू की तलाश में रोनी हरजीपुर में छापा- बॉर्डर पर गाड़ियों की जांच

अवैध दारू की तलाश में रोनी हरजीपुर में छापा- बॉर्डर पर गाड़ियों की जांच

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशों के बाद आबकारी निरीक्षकों ने अवैध दारू की तलाश में गांव रोनी हरजीपुर के मकानों में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध दारू की तलाश की। इस दौरान यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर डेरा जमाते हुए आते जाते वाहनों की तलाशी लेकर गहनता से जांच पड़ताल की गई।


उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त की ओर से दिए गए आदेशों के क्रम में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की ओर से दिए गए निर्देशों के बाद आबकारी विभाग के निरीक्षकों ने अपने सहकर्मियों को साथ लेकर अवैध मदिरा के निर्माण एवं उसकी बिक्री की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के गांव रोनी हरजी पुर के संदिग्ध घरों में छापामार कार्यवाही की है।




आबकारी निरीक्षकों के साथ छापामार कार्यवाही पहुंचे करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने संदिग्ध घरों के भीतर जाकर अवैध दारू की तलाश में अभियान चलाया। ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से दारू का अवैध निर्माण और उसकी बिक्री करने वालों में हड़कंप मच गया। आबकारी विभाग के निरीक्षकों ने दारू के अवैध आवागमन को रोकने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के भूराहेड़ी स्थित बॉर्डर पर वाहनों की सघनता से जांच पड़ताल की।

epmty
epmty
Top