गेस्ट हाउस में पड़ा छापा- देसी विदेशी लड़कियां ऐसे हालातो में मिली
गुरुग्राम। मुख्यमंत्री फ्लाइंग एवं गुरुग्राम पुलिस की ओर से संयुक्त रूप से गुरुग्राम से सेक्टर- 57 स्थित गेस्ट हाउस के भीतर की गई छापामार कार्यवाही के दौरान सेक्स कारोबार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो उज़्बेकिस्तान तथा दो बंग्लादेशी महिलाओं के साथ दो गेस्ट हाउस संचालको समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस से गिरफ्तार की लड़कियां ऐसे हालातो में मिली जिन्हें देखकर पुलिस की आंखें भी एकदम से नीचे हो गई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री फ्लाइंग एवं गुरुग्राम पुलिस की ओर से पूरे होमवर्क के बाद मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर सेक्टर-57 इलाके में संचालित किये जा रहे गेस्ट हाउस पर छापामार कार्यवाही की गई। गेस्ट हाउस के भीतर चल रहे देह कारोबार का खुलासा करते हुए पुलिस ने देह व्यापार में शामिल दो उज़्बेकिस्तान की महिलाओं के अलावा गेस्ट हाउस के दो संचालकों को समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। गेस्ट हाउस के भीतर देह कारोबार के मामले में सेक्टर- 56 पुलिस स्टेशन में फिर दर्ज की गई है। मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वॉड के इंस्पेक्टर हरीश कुमार ने बताया है कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के सेक्टर- 57, के ब्लॉक में स्थित गेस्ट हाउस के भीतर डे कारोबार का धंधा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर गठित किए गए विशेष दल ने एक फर्जी ग्राहक तैयार कर उसे गेस्ट हाउस के भीतर भेजा।
गेस्ट हाउस के मैनेजर संजीव से जब फर्जी ग्राहक द्वारा बातचीत की गई तो देह कारोबार के लिए लड़की का सौदा तय हो गया। जैसे ही फर्जी ग्राहक ने गेस्ट हाउस के भीतर प्रवेश करते समय पहले से फिल्डिंग सजाए बैठी पुलिस को इशारा किया, वैसे ही पुलिस टीम ने छापा मार कार्यवाही करते हुए गेस्ट हाउस के भीतर सेक्स कारोबार में लिप्त 6 महिलाओं को दबोच लिया।
जिनकी उम्र 24 से 34 साल के बीच होना बताई गई है। छापा मार कार्यवाही करने वाली टीम ने गेस्ट हाउस के भीतर से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें में दो आरोपियों की पहचान गेस्ट हाउस संचालक नारनौल निवासी दिलबाग, बहरोड निवासी संजय और मैनेजर संजीव एवं रामबाबू के रूप में की गई है। अरेस्ट की गई आधा दर्जन महिलाओं में दो उज़्बेकिस्तान की, दो बांग्लादेश की और बाकी असम एवं कोलकाता की एक-एक महिला शामिल है। देह व्यापार में लिप्त मिली बांग्लादेश की महिलाएं बिना वीजा के होना पाई गई है।