पड़ा छापा- भूस के कोठे में भरी मिली नकली दवाएं- मास्टरमाइंड फरार
मोदीनगर। औषधि एवं प्रशासन विभाग की ओर से पुलिस को साथ लेकर की गई संयुक्त कार्यवाही में घेर के भीतर नकली दवाइयों का जखीरा भरा मिला है। छापामार कार्यवाही में भूस के कोठे से तकरीबन 80 लाख रुपए कीमत की नकली दवाइयां बरामद की गई है। छापामार टीम को देखते ही नकली दवाइयों का मास्टरमाइंड स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी मास्टरमाइंड के पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। जिला औषधि निरीक्षक अनुरोध ने औषधि निरीक्षक आशुतोष मिश्रा एवं राजकुमार तथा कई अन्य विभागीय अफसरों के साथ मोदीनगर पुलिस के संग मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई में मोदीनगर के गोविंदपुरी में छापामार कार्यवाही करते हुए नकली दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है। सूचना मिलने के बाद पुलिस को साथ लेकर की गई इस छापामार कार्यवाही में नकली दवाइयों के मास्टरमाइंड रवि कुमार के घर से बड़े पैमाने पर नकली दवाइयों का स्टार्ट बरामद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अपने कब्जे में ली गई दवाइयों का ना तो कोई लाइसेंस और ना ही उनके बिल और रिकॉर्ड पाया गया है। छापा मारने पर टीम को घेर के भीतर भूस के कोठे से बड़ी मात्रा में नकली दवाएं बरामद हुई है, जिनकी कीमत तकरीबन 80 लाख रुपए होना बताई जा रही है।
पता चला है कि यह गिरोह नकली दवाइयों को व्यापक स्तर पर जनपद और अन्य स्थानों के थोक एवं फुटकर कारोबारियों को सप्लाई कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले काफी समय से इस गिरोह के पीछे लगी हुई थी। जिला औषधि निरीक्षक ने बताया है कि यह गिरोह बड़े स्तर पर सात ब्रांडेड कंपनियों की दवाएं नकली बनाकर बाजार में बेच रहा था। नकली दवाओं का मास्टरमाइंड रवि कुमार छापे की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस उसके पिता को हिरासत में लेकर अभी पूछताछ करने में लगी हुई है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बात का पता लगाया जा रहा है कि नकली दवाइयां कहां से खरीद कर लाई जाती थी और कहां-कहां पर इन्हें बेचा जाता था।