रचित हत्याकांड-पुलिस की फजीहत कराने के बाद पांचवें आरोपी ने किया सरेंडर

रचित हत्याकांड-पुलिस की फजीहत कराने के बाद पांचवें आरोपी ने किया सरेंडर

बिजनौर। ताबडतोड गोलियां बरसाकर युवक की हत्या करने के बाद सबके सामने ही फरार हुए पांचवें आरोपी ने पुलिस की भारी फजीहत कराने के बाद आखिरकार खुद को पुलिस के हवाले कर ही दिया। फरार आरोपी को खोजकर उसका पता लगाने में विफल रही पुलिस सरेंडर करने वाले आरोपी आसिफ आब्दी को उसके घर से गिरफ्तार करके लाई।

आपको बता दें कि बीती 2 फरवरी को बिजनौर के गांव स्योहारा निरधर निवासी रचित की सरे बाजार दिनदहाड़े चार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस मामले में शामिल चार आरोपियों को तो वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि पांचवां आरोपी पुलिस की मौजूदगी के बीच ही चकमा देकर फरार हो गया था। उसी दिन से आरोपी आसिफ आब्दी फरार चल रहा था।

आसिफ आब्दी की गिरफ्तारी के लिए एसपी बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस की चार टीमें लगा रखी थी और आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, सोमवार को झालू में आसिफ आब्दी ने अपने आप को घर से पुलिस को सरेंडर कर दिया, जिसे पुलिस पकड़ कर अपने साथ ले गई है।

जिस वक्त पुलिस आसिफ आब्दी को पकडकर थाने ले जा रही थी, तब उसने मीडिया के सामने स्वयं के बेकसूर होने की बात कही और कहाँ की उसके दोस्त ने उसे इस मामले में झूठा फंसाया है। उधर, एसएचओ हल्दौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को उसके घर से अरेस्ट किया है।


रिपोर्ट- मौ0 आरिफ़ बिजनौर

epmty
epmty
Top