त्वरित कार्रवाई- इधर स्टंट का वीडियो वायरल, उधर आरोपी अरेस्ट
शामली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक की अगुवाई में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी थानाभवन पुलिस ने 2 स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हाथ छोड़कर बाइक दौड़ाते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे थे। इस मामले का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था।
शनिवार को जनपद शामली की थानाभवन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करने के मामले में एक तरह से कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही स्टंटबाज युवकों का वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थानाभवन को दोनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थानाभवन पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार्यवाही शुरू की और वीडियो में स्टंट करते दिखाई दे रहे अनस पुत्र सलीम निवासी करीमबख्श थाना थानाभवन जनपद शामली तथा फरीद पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला करीम बख्श थाना थानाभवन जनपद शामली को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों स्टंटबाज युवकों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल उप निरीक्षक शिवराम सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल आबिद ने बताया है कि दोनों युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अब आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।