पीआरवी ने भटके बच्चों को परिजनों से मिलाया
नोएडा। पीआरवी ने मानवता का परिचय देते हुए रास्ता भटककर अपने घर से लगभग दो किलोमीटर दूर पहुंचे बच्चों को एक बार फिर से उनके परिजनों से मिला दिया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चहुं ओर प्रशंसा हो रही है।
जानकारी के अनुसार आज पीआरवी 2645 को सूचना मिली कि थाना फेस 3 क्षेत्र के सैक्टर 70 में 3 बच्चे रास्ता भटक कर आ गये हैं। सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुंची और भटके हुए तीनों बच्चों, जिनकी उम्र लगभग 4-5 वर्ष थी, को लेकर पीआरवी कार्यालय में पहुंची। वहां लगे पीए सिस्टम के द्वारा आसपास के क्षेत्र में एनाउन्समेंट कराते हुए बच्चों के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने बच्चों को पहचान लिया। उसने बताया कि उक्त बच्चे गांव गढ़ी चौखंडी के हैं। पीआरसी बच्चों को साथ लेकर दो किलोमीटर दूर उनके गांव में पहुंची और उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जानकारी करने पर पता चला कि बच्चे खेलते हुए रास्ता भटक गये थे और सैक्टर 70 में पहुंच गये थे। पीआरसी के इस सराहनीय कार्य की नागरिकों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।