पार्किंग में अवैध वसूली का विरोध- श्रद्धालुओं पर बरसे लाठी- डंडे

पार्किंग में अवैध वसूली का विरोध- श्रद्धालुओं पर बरसे लाठी- डंडे

मथुरा। तीर्थ नगरी वृंदावन के मंदिरों में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ पार्किंग में अवैध वसूली का विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर उनकी अच्छी खासी खबर ली गई। जमीन पर लिटा लिटाकर पार्किंग ठेकेदार एवं उसके गुर्गो द्वारा श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से पीटा गया। पीड़ित श्रद्धालुओं की शिकायत पर पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए जांच में जुट गई है।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे भगवान कृष्ण की कर्म स्थली वृंदावन का होना बताया जा रहा है। जैंतपुर थाना क्षेत्र के नगला रामलाल स्थित मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने वहां बनी पार्किंग में अपनी कार खड़ी की थी। इस दौरान अवैध वसूली को लेकर श्रद्धालुओं का पार्किंग ठेकेदार एवं उसके गुर्गों के साथ विवाद हो गया।

अवैध वसूली का विरोध किए जाने पर श्रद्धालुओं के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई। ठेकेदार एवं उसके गुर्गों ने अवैध वसूली का विरोध कर रहे श्रद्धालुओं को जमीन पर लेटा लेटाकर लाठी-डंडों से पीटा। इस मारपीट को देखकर इकट्ठा हुए अन्य लोगों ने किसी तरह हस्तक्षेप कर लाठी डंडों से पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से पीड़ितों को छुड़ाया। बाद में जैतपुर थाना पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस मामले की शिकायत की। पुलिस मारपीट की इस घटना की बाबत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

epmty
epmty
Top