पूर्व ब्लाक प्रमुख के भूमाफिया पिता की सौ करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर। पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्व ब्लाक प्रमुख के गैंगस्टर एवं भू माफिया पिता की तकरीबन 100 करोड रुपए की कीमत की संपत्ति को मुनादी कराते हुए कुर्क कर लिया गया है।
रविवार को जिलाधिकारी के आदेश पर खोराबार पुलिस खोराबार के ब्लॉक प्रमुख रहे शैलेश यादव के पिता जवाहिर यादव की संपत्ति को कुर्क करने के लिए मौके पर पहुंची। खोराबार कस्बे और मदरहवा गांव में स्थित जवाहिर यादव के मकान और भूमि को पुलिस ने मुनादी कराते हुए जब कर लिया। कुर्क की गई संपत्ति की कीमत तकरीबन 100 करोड रुपए से भी अधिक होना बताई जा रही है। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी पेशेवर भूमाफिया है और दूसरों की जमीनों पर कब्जा कर आरोपी अभी तक करोड़ों रुपए की संपत्ति जमा कर चुका है। जमीनों पर कब्जा करने के लिए आरोपी ने बाकायदा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी खोल रखा था। भूमाफिया प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए कई लोगों की हत्या भी कर चुका है।