समाधान दिवस में एडीएम व एसपी सिटी में सुनी समस्याएं- दिए निस्तारण..

समाधान दिवस में एडीएम व एसपी सिटी में सुनी समस्याएं- दिए निस्तारण..

मुजफ्फरनगर। सदर तहसील में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं एसपी सिटी ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त गजेंद्र कुमार एवं एचपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा की गई।

सदर तहसील परिसर में आयोजित किए गए इस संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अधिकारियों ने गंभीरता के साथ सुनी।

फरियादियों के शिकायती पत्र लेकर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं एसपी सिटी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है और अधिकारी सौंपी गई शिकायतों का निर्धारित किए गए समय के भीतर निस्तारण करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का काम करें।

अपर जिला अधिकारी वित्त एवं एसपी सिटी ने अधिकारियों से कहा कि वह महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों का प्राथमिकताओं के आधार पर संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण करें।

इस मौके पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ अपनी फरियादे लेकर पहुंचे लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इससे बचने के उपाय भी बताएं और कहा कि सजगता से ही साइबर अपराधों से बचा जा सकता है।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक तथा राजस्व विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top