मंसूरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी प्रियांशु की हत्या- दो अरेस्ट

मंसूरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी प्रियांशु की हत्या- दो अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंसूरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो चाकू एवं घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल बरामद किए गए है। युवक की हत्या प्रेम प्रसंग एवं लेनदेन के सिलसिले में अंजाम दी गई थी।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना मंसूरपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव मंसूरपुर में हुई प्रियांशु की हत्या के सिलसिले में विशाल पुत्र रामभज एवं धर्मेंद्र पुत्र कर्मवीर निवासीगण मंसूरपुर को गिरफ्तार करते हुए हत्या के इस मामले का अनावरण कर दिया है।

मंसूरपुर प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान ने बताया है कि विशाल की एक लड़की के साथ मित्रता चल रही थी। जिसने विशाल से दोस्ती खत्म करने के बाद प्रियांशु को अपना मित्र बना लिया था। इसके बाद विशाल किसी अन्य लड़की को मित्र बनाकर उससे बात करने लग गया था। बाद में प्रियांशु भी उसी लड़की के साथ बात करने लगा, जिसे विशाल ने अपना मित्र बनाया था। प्रियांशु के विशाल के ऊपर 1000 रूपये उधार के चल रहे थे, जिनकी डिमांड करते हुए प्रियांशु समय बे समय विशाल पर तकादा करते हुए रुपए नहीं देने पर उसे अपमानित करता था।

विशाल के मना करने के बाद भी प्रियांशु ने जब उसकी मित्र से बात करना बंद नहीं किया तो विशाल ने प्रियांशु के साथ रंजिश रखनी शुरू कर दी। धर्मेंद्र के साथ मिलकर विशाल ने प्रियांशु को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। 6 अक्टूबर की रात को गांव में दुर्गा मंदिर पर हो रहे भगवती जागरण में फोन करके प्रियांशु को बुलाया गया। वहां पर बातों में उलझाकर विशाल और धर्मेंद्र उसे गांव के तालाब तक ले गए। जहां पहुंचते ही दोनों ने उसे चाकू से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और उसे तालाब में धक्का दे दिया।

दोनों हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान, निरीक्षक सुनील कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय शर्मा, उप निरीक्षक महेंद्र गौतम, उप निरीक्षक मोहित कुमार, कांस्टेबल सचिन मोरल, कांस्टेबल विकास की एसएसपी ने पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top