सचिवालय में निजी सचिव खुदकुशी प्रकरण-इंस्पेक्टर व दारोगा निलंबित
लखनऊ। राज्य सचिवालय के बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास के निजी सचिव द्वारा खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के प्रयास के मामले में आईजी ने शुरुआती जांच पड़ताल के दौरान दोषी पाए गए औरास इंस्पेक्टर व एक दारोगा को निलंबित कर दिया है। उधर इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए निजी सचिव की हालत अभी तक भी गंभीर बनी हुई है।
राजधानी स्थित राज्य सचिवालय के बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास के निजी सचिव विशंभर दयाल द्वारा सोमवार को पिस्टल से खुद को गोली मारकर की गई आत्महत्या की कोशिश के मामले में आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने शुरुआती जांच पड़ताल में दोषी पाए गए औरास इंस्पेक्टर व एक दारोगा को निलंबित कर दिया है। आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने खुद उन्नाव जाकर मामले की जांच पड़ताल की। जिसमें निजी सचिव के पास से मिले सुसाइड नोट में पुलिस प्रताड़ना की बात का जिक्र था। दरअसल विशंभर दयाल की बहन ने ससुराल वालों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में पुलिस ने ससुराल वालों की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव विशंभर दयाल व उनकी बहन को ही आरोपी बना दिया। गौरतलब है कि राजधानी स्थित बापू भवन में आठवें तल पर नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार की दोपहर अपने कक्ष में खुद को गोली मार ली थी। इस घटना से अपर मुख्य सचिव के दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई थी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशंभर दयाल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले गए थे। जहां पर उनकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है। डीसीपी ख्याति गर्ग के मुताबिक सोमवार की दोपहर में अचानक अपर मुख्य सचिव के कमरे से गोली चलने की आवाज वहां पर मौजूद अन्य लोगों को सुनाई दी। बगल के कमरे में काम कर रहे एक निजी सचिव जब वहां पहुंचे तो विशंभर दयाल खून से लथपथ हालत में मिले। इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को दी गई। आनन-फानन में विशंभर दयाल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया। इस दौरान ही एसीपी राघवेंद्र मिश्र, हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट, हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। पता चला कि विशंभर दयाल ने कनपटी पर सटाकर रिवाल्वर से खुद को गोली मारी थी। बताया जा रहा है कि उनका लाइसेंसी रिवाल्वर है।