पुलिस कस्टडी में इलाज करा रहा बंदी हुआ फरार- पुलिसकर्मियों पर FIR
मेरठ। पुलिस कस्टडी में मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करा रहा बंदी पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। मेरठ के मेडिकल थाने में फरार हुए बंदी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि काले खान उर्फ तौफीक ड्रग्स के मामले में बरेली जिला कारागार में बंद था। बताया जाता है कि किडनी और फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते काले खान को पुलिस कस्टडी में बरेली जिला कारागार से मेरठ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इमरजेंसी वार्ड में पुलिस कस्टडी में भर्ती काले खान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। जैसे ही पुलिस कर्मियों को पता लगा कि काले खान फरार हो गया है उन्होंने उसे तलाश करने के लिए भाग दौड़ की लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।
पुलिस काले खान की तलाश में जुट गई है। इसी के साथ ही मेरठ के मेडिकल थाने पर काले खान की निगरानी में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह तथा कांस्टेबल सुधांशु, युसूफ, आकाश और राहुल के साथ-साथ फरार हुए काले खान के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।