दबाव आया काम-फिरौती के लिए अपहृत बालक सकुशल बरामद

दबाव आया काम-फिरौती के लिए अपहृत बालक सकुशल बरामद

ग्रेटर नोएडा। फिरौती के लिए अपहृत किये गये चौथी कक्षा के छात्र यश नागर को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बालक के सकुशल बरामद होने से घटना के बाद से ही आंसू बहा रहे परिवारजनों के चेहरों पर खुशियां लौट आई है। बालक का अपहरण करके ले गये बदमाश पुलिस के हाथ नही लगा सके है। अब पुलिस बदमाशो की धरपकड के लिए दौडधूप कर रही है।

यश नागर का शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशोें ने घर के बाहर से खेलते समय अपहरण कर लिया था। जिसके बाद से ही बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस की 17 टीमें लगी हुई थीं। इन 17 टीमों में कुल 150 पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी तो आरोपी पुलिस की पकड से बचने के लिए अपहृत किये गये बच्चे को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह और ग्रामीणों की मौजूदगी में परिजनों को सौंप दिया है। बालक को गोद मंे आया हुआ देख शनिवार से बालक की याद में आंसू बहा रहे परिवारजनों की आंखों से खुशी के आंसू झर-झर बह निकले। पुलिस बालक को छोडकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में अभी तक भी भागदौड कर रही है।

गौरतलब है कि थाना दनकौर क्षेत्र के नवरंगपुर गांव के रहने वाला यश नागर शनिवार की दोपहर घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि बाइक सवार दो बदमाश चैथी कक्षा के छात्र यश नागर को उठाकर ले गए। परिवारजनों द्वारा तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बालक के अपहरण की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने बच्चे को बरामद करने के लिए पुलिस की 17 टीमें गठित की। पुलिस की 17 टीमों में एडिशनल डीसीपी समेत 150 पुलिसकर्मी शामिल किये गये थे। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी यश का कुछ पता नहीं चला।

इसी बीच खबर आई कि गुलिस्तानपुर गांव में फिरौती के लिए एक बच्चे की हत्या कर दी गई है। बालक की हत्या कर दिये जाने की जानकारी मिलने पर यश के परिवारजन भी परेशान हो उठे। जिसके चलते यश नागर की परिवारजन ग्रामीणों के साथ रविवार की दोपहर दनकौर कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव कर दिया। बालक की खोज-खबर और बरामदगी ना होने से नाराज ग्रामीणों को पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार से समझा-बुझाकर शांत कराया और वापस भेजा। हालांकि ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ सोमवार को पंचायत का ऐलान कर दिया। इससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

लेकिन पुलिस ने गांव के ही पास के जंगल से यश को सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान बालक का फिरौती के लिए अपहरण करने वाले बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके। बच्चे की बरामदगी की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद बालक को सकुशल ग्रामीणों की मौजूदगी में परिवार वालों को सौंप दिया। यश को अपने बीच पाकर परिवार वाले खुशी से झूम उठे। पुलिस अब इस पूरे मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर अपहरण कांड का खुलासा करने की बात कह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top