महापंचायत की तैयारी-दलित संगठनों के तंबू उखाडे-पुलिस का पहरा-तनाव
मुरादाबाद। सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड के फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आयोजित की गई दलित महापंचायत के तंबू पुलिस ने मौके पर पहुचकर उखाड दिए और जगह-जगह पहरा बैठा दिया। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी लोग खेतों के रास्ते इस्लामनगर चौराहे पर पहुंच गए। पुलिस की कार्यवाही से चौराहे पर तनाव का माहौल बना हुआ है। दलित संगठनों के लोग आपस में वार्ता कर आगे की रणनीति बना रहे हैं।
रविवार को मुरादाबाद के काफियाबाद गांव में दलित संगठनों की ओर से सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड के फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया था। सबेरे के समय आयोजक महापंचायत की तैयारियों में लगे हुए थे। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने पीएसी के साथ काफियाबाद गांव में पहुंचकर अपना डेरा जमा लिया। पुलिस ने पंचायत के आयोजन के लिए लगाए गए तंबू डेरे भी उखाड़ फेंके और पंचायत में शामिल होने जाने वाले लोगों भी रोकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते काफियाबाद जाने वाले तकरीबन सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा बैठ गया। इसके बावजूद भी बड़ी संख्या में लोग खेतों के रास्ते इस्लामनगर चौराहे पर पहुंच गए। इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो उनके आदेशों पर भारी संख्या में पुलिस इस्लाम नगर चौराहे पर पहुंच गई और वहां पर मोर्चा जमा लिया। फिलहाल पुलिस अधिकारी हालातों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। उल्लेखनीय है कि सिक्योरिटी गार्ड हत्याकांड के फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दलित संगठनों की ओर से रविवार को दलित महापंचायत का आयोजन किए जाने का ऐलान किया गया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में सभी हत्यारोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसके बाद भी दलित संगठनों के लोग अपना संख्या बल दिखाने के लिए महापंचायत करने पर अड़े हुए हैं। फिलहाल इस्लामनगर चौराहे पर तनाव का माहौल है और वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। उधर दलित संगठन के लोग आपस में वार्ता करते हुए आगे की रणनीति बना रहे हैं।