गर्भवती से छेड़छाड- पति से गाली-गलौच- चिकित्सक का काला कारनामा

बहराइच। इलाज कराने गई गर्भवती महिला के साथ चिकित्सक ने छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर जब महिला का पति वहां आया, तो उससे भी गाली-गलौच की गई। इतना ही नहीं, चिकित्सक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पीड़ितों के ही विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ितों ने इस मामले में मुख्यमंत्री के यहां शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बहराइच के थाना केसरगंज में एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ चिकित्सक के यहां दवा लेने के लिए गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने पति को दवाई लाने के बहाने से भेज दिया और गर्भवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो चिकित्सक ने उसके साथ गाली-गलौच की। इसी बीच महिला का पति भी शोर-शराबा सुनकर वहां आ गया। आरोप है कि शराब के नशे में धुत चिकित्सक ने पति के साथ भी गाली-गलौच की और उससे 1000 रुपये फीस मांगी। चिकित्सक ने दोनों को देख लेने की धमकी दी। बताया जाता है कि आज चिकित्सक ने इस मामले में दम्पत्ति के विरूद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज करा दिया है। वहीं पीड़ितों ने इस मामले में ऑनलाइन पोर्टल पर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

