जोरू और जमीन को लेकर हुई थी प्रवीण की हत्या, 50 घंटे में हुआ खुलासा

जोरू और जमीन को लेकर हुई थी प्रवीण की हत्या, 50 घंटे में हुआ खुलासा

मुजफ्फरनगर। जमीन बेचने से नाराज पत्नि में अपने प्रेमी के साथ मिलकर सुपारी देकर अपने पति की हत्या करा दी। घटना के 50 घंटे के बाद भोपा इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा और उनकी टीम ने क्राइम ब्रांच टीम के साथ मिलाकर अपने कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में इसका खुलासा कर दिया है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिनांक 06.07.2022 को थाना क्षेत्र भोपा के छछरौली निवासी ( जो वर्तमान में मोरना में रह रहा था ) प्रवीण की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना भोपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु कई टीम गठित की गयी थी । दिनांक 09.07.2022 को थाना भोपा पुलिस , एसओजी टीम द्वारा सर्विलांस टीम की मदद से उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 01 अभियुक्ता व 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम दीपक उर्फ हनुमान पुत्र सोमपाल निवासी पट्टी मोहलू बाबली थाना बड़ात बागपत , शुभम पण्डित उर्फ विष्णु पुत्र रामधन निवासी टीकरी धीमान पट्टी थाना दोघट , बागपत , अंकित उर्फ सन्नी पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा , मुजफ्फरनगर , शैकी उर्फ अमृत राठी पुत्र महीपाल निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा , मुजफ्फरनगर, स्वीटी पत्नी प्रवीण कुमार निवासी ग्राम छछरौली थाना भोपा , मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कििया गया। जबकि राजीव फौजी पुत्र फेल निवासी ग्राम बाबली मोल्हू थाना बडौत , बागपता , गौरव नेपाली पुत्र विरेन्द्र निवासी शैरी थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत , उत्तराखण्ड , हाल निवासी मोहना थाना भोपा , मुजफ्फरनगर फरार है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 02 तमन्चे मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर आलाकत्ला , 01 स्पलेण्डर मोटरसाइकिल नं0- UP 17E 9787- घटना में प्रयुक्ता, टी - शर्ट के नीचे तमंचे रोकने हेतु चमड़े की 02 बेल्ट बरामद की गई। एसएसपी ने हत्या का कारण बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा अभियुक्तों से की गई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि मृतक प्रवीण की पत्नी स्वीटी के गौरव नेपाली उपरोक्त से अवैध सम्बन्ध थे, जिसका विरोध प्रवीण करता था । पत्नी से परेशान होकर प्रवीण अपनी 04 बीघा जमीन बेचकर ग्राम मोरना में किराये पर रहने लगा तथा शेष जमीन को भी वह बेचना या ट्रस्ट को देना चाहता था, जिसका स्वीटी द्वारा विरोध किया जाता था ।

जमीन और घर को बेचने से रोकने के लिए स्वीटी द्वारा अपने प्रेमी गौरव नेपाली के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची गयी थी । गौरव नेपाली द्वारा प्रवीण की हत्या के लिए राजीव फौजी उपरोक्त से संपर्क किया गया था । राजीव फौजी द्वारा दो शूटर दीपक व शुभम पंडित को प्रवीण की हत्या के लिए कहा गया । गांव छछरौली के ही रहने वाले अंकित व शेंकी द्वारा प्रवीण की रेकी व मुखबिरी की गयी थी तथा शूटर दीपक व शुभम को गांव के रास्तों के बारे में जानकारी दी गयी थी । स्वीटी द्वारा शूटर दीपक , शुभम व राजीव फौजी को 01-01 लाख रुपये हत्या के बाद देने का वादा किया था । गौरव नेपाली द्वारा ही हत्या में प्रयुक्त शस्त्र शूटर्स को दिये गये थे। जिसके पश्चात दिनांक 06.07.2022 की रात्रि को अंकित व शैंकी की सूचना पर दीपक व शुभम मोटरसाइकिल पर मोरना आये, जिसे गौरव नैपाली चला रहा था तथा प्रवीण की हत्या को कारित किया गया । प्रेस वार्ता में एसपी देेहात अतुल श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

Next Story
epmty
epmty
Top