प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजारी इनामी को अरेस्ट कर भेजा जेल

प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजारी इनामी को अरेस्ट कर भेजा जेल

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कन्धई प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया ने थाना क्षेत्र के उवारी खुर्द में हुए निर्मल पाण्डेय हत्याकाण्ड से सम्बन्धित 25 हजार रूपये का इनामिया वांछित अपराधी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 8 अप्रैल 2021 को थानाक्षेत्र कन्धई के ग्राम उवारी खुर्द के एक खेत में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा निर्मल पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय निवासी रठवत थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ की हत्या कर दी गई थी व एक अन्य युवक अनुराग सिंह को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना कन्धई पर मुकदमा अपराध संख्या 110/21 धारा 302, 307 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा घटना के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियोग में नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर दबिश दी जा रही थी, इसी क्रम में फरार चल रहे अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

दिनांक 18 जून 2021 को कन्धई प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया मह हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थानाक्षेत्र के फेनहा मोड़ के पास से उक्त मुकदमें में प्रकाश में आये 25 हजार रूपये के इनामिया वांछित अपराधी धर्मराज उर्फ रूद्र पुत्र उदयराज निवासी घूरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर हाल पता कमरा नंबर 8, राम नगर रेलवे वर्कशाप, जगाधरी थाना फर्कपुर जनपद यमुना नगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे कारागार भेज दिया है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज वालिया, उपनिरीक्षक रमेश कुमार राय, राधेश्याम, आरक्षी विशाल कुमार, लाखन सिंह, विवेक कुमार, अरूण कुमार, महिला आरक्षी किरन चौहान शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top