सूबे की सुरक्षा की प्रशांत कुमार को मिली कमान- बने कार्यवाहक डीजीपी

सूबे की सुरक्षा की प्रशांत कुमार को मिली कमान- बने कार्यवाहक डीजीपी

लखनऊ। आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें राज्य का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। अभी तक स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत आईपीएस प्रशांत कुमार मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार का स्थान ले रहे हैं जो आज 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन की ओर से राज्य के स्पेशल डीजी के पद पर कार्यरत आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वह वर्तमान का कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार का स्थान लेंगे जो आज 31 जनवरी 2024 को रिटायर हो रहे हैं।

कार्यवाहक के तौर पर आईपीएस प्रशांत कुमार की नियुक्ति के बाद ऐसा चौथा मौका है जब उत्तर प्रदेश में लगातार कार्यवाहक डीजीपी नियुक्ति की गई है।

जहां तक डीजीपी पद के लिए दावेदारों की बात है तो आईपीएस प्रशांत कुमार के अलावा सीबीसीआईडी के डीजी आनंद कुमार, डीजी कारागार एसएन साबत एवं डीजी भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा भी दावेदार थे।

Next Story
epmty
epmty
Top