घर के बाहर खड़े प्रदीप की पत्नी ने ही कराई थी हत्या-एक शूटर अरेस्ट

घर के बाहर खड़े प्रदीप की पत्नी ने ही कराई थी हत्या-एक शूटर अरेस्ट

मेरठ। घर के बाहर खड़े प्रदीप शर्मा की हत्या को उसकी पत्नी के कहने पर ही भाड़े के शूटरों ने अंजाम दिया था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शूटर को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे शूटर की तलाश में पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ दबिश दी जा रही है। प्रदीप शर्मा की हत्या कराने वाली पत्नी का आरोप है कि वह उसके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए मारपीट करता था।

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आज लूट की बाइक पर सवार होकर जाते हुए बदमाशों ने टोका टाकी किए जाने पर पुलिस दल के ऊपर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए बाइक पर सवार होकर भाग रहे बदमाशों का मुकाबला किया। जिसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जो थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव गेसूपुर का रहने वाला समीर है। गिरफ्तार किए गए शूटर के पास से प्रदीप शर्मा की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल के अलावा लूट की एक बाइक बरामद की गई है। इसी बाइक से शूटर समीर और उसका साथी प्रदीप शर्मा की गोली मारकर हत्या करने के बाद भागे थे। उन्होंने बताया है कि यह बाइक बदमाशों ने एक दिन पहले ही भावनपुर से लूटी थी। जिसकी एफआईआर भी थाने में दर्ज है।

एसपी सिटी ने बताया कि प्रदीप शर्मा का अपनी पत्नी नीतू के साथ विवाद चल रहा था। शराब पीने के बाद अक्सर प्रदीप शर्मा अपनी पत्नी के साथ अमानवीय व्यवहार करता था। इसी वजह से उसकी पत्नी अलग रह रही थी। फरवरी 2022 में मृतक प्रदीप शर्मा ने अपने साले दीपांशु के खिलाफ थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था।

इसी के चलते उसकी पत्नी प्रदीप शर्मा से तंग आ चुकी थी। नीतू शर्मा ने इसके बाद अपने पूर्व किराएदार समीर से संपर्क किया और समीर तथा मनीष से डेढ लाख रूपये में प्रदीप शर्मा की हत्या की बात तय की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया है कि प्रदीप शर्मा की हत्या का खुलासा कर दिया गया है। उसकी पत्नी ने ही प्रदीप शर्मा की हत्या की कराई थी। पुलिस दूसरे शूटर की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top