समस्याओं का मारा-फांसी पर झूल गया बेचारा
गोंडा। कोतवाली देहात थाने में तैनात एक 24 वर्षीय कांस्टेबल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारियों द्वारा मामले की सूचना मृतक सिपाही के परिजनों को दे दी गई है।
जनपद के कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही आशीष कुमार मल्ल पुत्र देवेंद्र कुमार मल्ल जनपद मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र के हटवा शंकर गांव के मूलनिवासी था। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को अपनी ड्यूटी करने के बाद आशीष कुमार अपने कमरे पर गया था। आज सवेरे जब काफी दिन चढे तक भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो चिंतित हुए साथी सिपाहियों ने उसके कमरे पर जाकर देखा। जहां के नजारे को देखकर उनकी सांसे थमी रह गइ। सिपाही अपने कमरें की छत से लटक रहा था। सिपाही के आत्महत्या कर लेने के मामले का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और फांसी के फंदे पर झूल रहे सिपाही के शव को नीचे उतरवाया। इस बाबत विभाग की ओर से मुतक सिपाही के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। कोतवाली देहात के उप निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि सिपाही द्वारा की गई आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर सीओ ने काम के दबाव या अवकाश आदि को लेकर सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका से इंकार किया है।