पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही-अपराधियों बदमाशों पर पड रही भारी

पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही-अपराधियों बदमाशों पर पड रही भारी

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना बाबरी पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को दबोचा है। पुलिस ने आरोपियों के पास अवैध हथियार बरामद कर उनके खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के अंर्तगत पुलिस ताबडतोड कार्यवाही कर अपराधियों व बदमाशों को लगातार जेल के भीतर पहुंचा रही है। विधानसभा चुनाव के मददेनजर चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में चौकिंग के दौरान 3 आरोपियों को 05 अवैध तमंचे 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम सुफियान पुत्र दीना गुर्जन निवासी गोगवान थाना कैराना शामली, दुष्यन्त पुत्र जसवीर सिंह निवासी तबेलागढी थाना दोघट जनपद बागपत, प्रियांशु पुत्र प्रवेन्द्र मलिक निवासी रज्जाकनगर थाना झिंझाना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बाबरी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है। बरामद अवैध हथियार के संबंध में अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार शर्मा, बाबरी थाना प्रभारी वीरेन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक राशिद अली, कांस्टैबल अमित तोमर, सुमित कुमार, एसओजी के हैड कांस्टेबल नितिन मलिक, कपिल कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, मनीष कुमार शामिल रहे।



Next Story
epmty
epmty
Top