पुलिस का शिकंजा-संजीव जीवा गैंग का सभासद पुत्र शैंकी मित्तल अरेस्ट

पुलिस का शिकंजा-संजीव जीवा गैंग का सभासद पुत्र शैंकी मित्तल अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी पुलिस ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए कुख्यात माफिया संजीव जीवा गैंग से जुड़े कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एक कारोबारी को बंधक बनाकर पीटने एवं उससे रंगदारी मांगने के मामले में आरोपी सभासद पुत्र को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत की अगुवाई में पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कुख्यात माफिया संजीव जीवा गैंग से जुड़े नगर पालिका परिषद के सभासद प्रवीण पीटर के पुत्र शैंकी मित्तल निवासी पंचमुखी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा सभासद पुत्र की गिरफ्तारी उस कार्यवाही के अंतर्गत की गई है जिसमें पुलिस द्वारा कुख्यात संजीव संजीव गैंग से जुड़े कई लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

सभासद पुत्र की गिरफ्तारी एक कारोबारी को बंधक बनाकर पीटने और उससे रंगदारी मांगने के मामले को लेकर की गई है। पुलिस द्वारा सभासद पुत्र की गिरफ्तारी माल रोड रेलवे स्टेशन के करीब से की गई है। आरोपी संजय मित्तल के खिलाफ थाना नई मंडी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं जिनमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस अब सभासद पुत्र के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी इकट्ठा करने में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top