पुलिस के लंबे हाथ- आखिर खोज ही लिया 25 साल से फरार इनामी बदमाश

पुलिस के लंबे हाथ- आखिर खोज ही लिया 25 साल से फरार इनामी बदमाश

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने 25 साल से फरार चल रहे 10000 रुपए के इनामी वांछित को गिरफ्तार करने में आखिर सफलता प्राप्त कर ही ली है। अरेस्ट किए गए वांछित के कब्जे से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं।

शनिवार को चरथावल थाने के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह राणा ने अपनी टीम में शामिल उप निरीक्षक रूपेश कुमार, हेड कांस्टेबल अरुण कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार एवं कांस्टेबल सोनवीर सिंह के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव की अगवाई में 25 साल से फरार चल रहे सलीम पुत्र बशीर निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल निवासी सैयदों की मस्जिद मोहल्ला खादरवाला थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया है।

वर्ष 1999 में गोवध अधिनियम के अंतर्गत दर्ज हुए मुकदमे के बाद से सलीम फरार चल रहा था। वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा 10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने चरथावल थाना क्षेत्र के बाईपास हाईवे पुल के नीचे से सलीम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सलीम के कब्जे से 315 बोर का एक देसी तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार किए गए सलीम ने पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया है कि वर्ष 1999 में उसके खिलाफ थाना चरथावल पर गाड़ी में 12 गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक भरकर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद सलीम मुजफ्फरनगर से फरार हो गया और पंजाब में छिपकर रहने लगा। आज सलीम अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए मुजफ्फरनगर आया था जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए सलीम को दबोच लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top