पुलिस की हिदायत- बिना बताए घर से नहीं निकलेगा सलमान का कोई रिश्तेदार

पुलिस की हिदायत- बिना बताए घर से नहीं निकलेगा सलमान का कोई रिश्तेदार

मुंबई। पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा में लगी मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच ने अभिनेता के परिवार को हिदायत जारी करते हुए खास निर्देशों में कहा है कि यूनिट को बताएं बगैर परिवार का कोई भी सदस्य अपने घर के बाहर कदम नहीं रखेगा।

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के गोलियों से भूनकर किए गए मर्डर के बाद फिल्म अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को लेकर गठित किए गए मुंबई पुलिस के प्रोटेक्शन ब्रांच नामक संगठन ने सलमान खान के पूरे परिवार को लेकर सुरक्षा बरतनी शुरू कर दी है।

प्रोटक्शन यूनिट की निगरानी में आए सलमान खान के पूरे परिवार के सदस्यों को अहम हिदायत देते हुए कहा गया है कि यूनिट को सूचना दिए बगैर परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकलेगा।

उल्लेखनीय है कि देश की आर्थिक राजधानी कहीं जाने वाली मुंबई में एक लंबे अर्से बाद सरेआम हुई गोलीबारी में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जैसे कद्दावर नेता का मर्डर कर दिया गया है, जिससे राय आर्थिक राजधानी में अंडरवर्ल्ड के फिर से सिर उठाने की सुगबुगाहट पुलिस को दिखाई देने लगी है।

Next Story
epmty
epmty
Top