पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी- DGP ने लगाई रोक- इस वजह से लिया..

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों को मांगने पर भी छुट्टी नहीं मिल सकेगी। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा है कि 15 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक पुलिसकर्मी छुट्टी मांगने की कोशिश नहीं करें।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने राज्य में पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। 15 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर लगाई गई यह रोक अक्टूबर एवं नवंबर में पडने वाले कई महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए जीपी द्वारा लगाई गई है।
डीजीपी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में सभी रैंक के पुलिसकर्मियों की 15 अक्टूबर से लेकर 20 नवंबर तक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। जारी किए गए आदेश का कड़ाई के साथ पालन करने की हिदायत देते हुए डीजीपी विजय कुमार ने कहा है कि अति आवश्यक होने पर ही पुलिसकर्मियों को छुट्टी की मंजूरी दी जाएगी।
