हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत हाफ मैराथन में दौड़े पुलिसकर्मी-मिले ईनाम
मुजफ्फरनगर। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई पुलिस कर्मियों की हाफ मैराथन दौड़ में पुलिसकर्मी हाथों में तिरंगा उठाकर उत्साह के साथ दौडे। प्रतियोगिता में पहले पांच प्राप्त स्थान करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है।
शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की 5 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन दौड़ में शामिल प्रतिभागी पुलिस कर्मियों को रवाना किया। पुलिस कर्मियों की इस हाफ मैराथन दौड़ में सीओ सिटी कुलदीप कुमार, सीओ मंडी हिमांशु गौरव, सीओ देवव्रत वाजपेई, सीओ डॉ रवि शंकर मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने अपने हाथों में तिरंगा लेकर उत्साह के साथ दौड़ लगाई।
पुलिस लाइन से आरंभ हुई हाफ मैराथन दौड़ सिविल लाइन से मदन स्वीट्स के बराबर से होकर रेलवे रोड होते हुए प्रकाश महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक नावेल्टी चौक, अंसारी रोड से मालवीय चौक और महिला थाने के सामने से होती हुई पुलिस लाइन स्थित मंदिर परिसर में समाप्त हुई। एसएसपी द्वारा आयोजित की गई इस हाफ मैराथन दौड़ का उद्देश्य आम जनमानस के भीतर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के प्रति सम्मान तथा देश के प्रति राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करना रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हाफ मैराथन दौड़ में पहले 5 स्थान प्राप्त करने वाले पुलिस लाइन के कांस्टेबल सुशील कुमार, थाना सिखेड़ा के पुष्पेंद्र, शहर कोतवाली के प्रमोद, नई मंडी कोतवाली के कांस्टेबल नरेश तथा थाना भौंराकलां की कांस्टेबल गौरव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।