रास्ते में बंद हुई दरोगा की गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर किया स्टार्ट
लखीमपुर खीरी। शांति, कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के दृष्टिगत गश्त करने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ निकले दरोगा की गाड़ी रास्ते में बंद हो गई। काफी जददोजहद के बावजूद जब गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई तो पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पुलिस की गाड़ी को धक्का लगाने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसे लखीमपुर जनपद की सदर कोतवाली पुलिस की गाड़ी का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक कोतवाली के दरोगा जी गाड़ी में सवार होकर इलाके में कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों के साथ निकले थे।
सड़क पर दौड़ रही पुलिस की गाड़ी रास्ते में अचानक से बंद हो गई। चालक व अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को स्टार्ट करने के हर संभव प्रयास किया, परंतु गाड़ी ने स्टार्ट होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। बाद में पुलिसकर्मियों को धक्का लगाना पड़ा। काफी दूर तक धक्का लगवाने के बाद गाड़ी ने स्टार्ट होना गंवारा किया।
इस बीच गाड़ी को धक्का लगाते पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस की जमकर खिचाई की है।
उधर कोतवाली पुलिस का कहना है कि तकनीकी खराबी आने के कारण गाड़ी रास्ते में बंद हो गई थी।